कोवाली: पूर्व वार्ड सदस्य की मौत, लू की आशंका
कोवाली. प्रखंड की हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के टोला भेलाइडीह की महिला करुणा सरदार (38 वर्ष) की बुखार से मौत हो गयी. इसे लेकर लू लगने की भी आशंका जतायी जा
कोवाली.
प्रखंड की हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के टोला भेलाइडीह की महिला करुणा सरदार (38 वर्ष) की बुखार से मौत हो गयी. इसे लेकर लू लगने की भी आशंका जतायी जा रही है. यह घटना बुधवार की है. जानकारी के अनुसार, करुणा को बुखार होने पर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गयी. करुणा पंचायत की पूर्व वार्ड सदस्य थीं. वह इन दिनों रडार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. कंपनी की कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत थीं. करुणा के निधन का समाचार सुनकर शोक व्यक्त करने वाले का उनके भेलाइडीह आवास में उमड़े. मौके पर पूर्व मुखिया सुनील मुंडा, रडार के निदेशक रणवीर सिंह, उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, उत्पल बोस, राकेश मिश्रा, अंजय सिंह, मनोज सरदार, विशाल गुप्ता, अशोक डे,राजू सरदार, प्रकाश सोनकर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है