कोयलांचल में घने कोहरे ने बढ़ायी ठंड
पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में ठंड ने धीरे-धीरे पैर पसारना शुरू कर दिया है. पिछले पांच दिनों में तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. सुबह-शाम ठंड महसूस होने
पिपरवार.
पिपरवार कोयलांचल में ठंड ने धीरे-धीरे पैर पसारना शुरू कर दिया है. पिछले पांच दिनों में तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. सुबह-शाम ठंड महसूस होने लगा है. लोग गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं. गुरुवार सुबह कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. इससे लोगों को कनकनी का अहसास हुआ. विजिविलिटी 100 मीटर से भी कम थी. सुबह आठ बजे के बाद लोगों को धूप नसीब हुआ. इस दौरान ट्रेनों के परिचालन में परेशानी हुई. सड़क पर भी वाहनों को सावधानी बरतनी पड़ी. ग्रामीण इलाकों में धान काटने व झाड़ने में किसानों को व्यवधान हुआ. गुरुवार को यहां का न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है