कोयलकारो जन संगठन शीर्ष कमेटी की बैठक
खूंटी.
कोयलकारो जन संगठन के शीर्ष कमेटी की बैठक गुरुवार को शहीद भवन, तपकरा में अध्यक्ष सोमा मुंडा की अध्यक्षता में हुई. संगठन के पुनर्गठन पर सहमति बनी. सर्वसम्मति से अध्यक्ष सोमा मुंडा, उपाध्यक्ष अनाक्लेतुस कंडुलना और जोन जुरसन गुड़िया, महासचिव शहदेव बड़ाईक, सचिव द्वय जीवन हेमरोम और निकोलस कंडुलना, कोषाध्यक्ष मसीहदास गुड़िया को बनाया गया. बैठक में डूब क्षेत्र के सभी राजस्व गांव के तीन महिला और सात पुरुष प्रतिनिधियों को भी केंद्रीय कमेटी में सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. वहीं, उन्हीं सदस्यों में से एक महिला और गांव के पारंपरिक अगुवा मुंडा, पाहन, महतो में से दो पुरुष प्रतिनिधि को शीर्ष कमेटी के सदस्य बनाये जाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर विस्थापन के संघर्ष के अलावा आदिवासियों के संवैधानिक प्रावधानों और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने में शीर्ष कमेटी को सहयोग करने के लिए महिला समिति व युवा समिति के गठन का भी निर्णय लिया गया. मौके पर नव चयनित पदाधिकारियों के अलावा शीर्ष कमेटी के राजा हाबिल गुड़िया, सुगड़ गुड़िया, नमजन कंडुलना, अमृत गुड़िया, दुलार मुंडा, रोयलेन गुड़िया, जेवियर गुड़िया, एरियल कंडुलना, मदन सिंह, पूरन प्रसाद गुड़िया, जेम्स गुड़िया, झिरगा कंडुलना, हाबिल भेंगरा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है