क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता आभूषण व्यवसायी से लाखों के जेवर लूटे
मोतिहारी. शहर के मीना बाजार मेन रोड पानी टंकी के पास बदमाशों ने खूद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता कर एक आभूषण दुकानदार से लाखों रुपये के अभूषण ले
मोतिहारी. शहर के मीना बाजार मेन रोड पानी टंकी के पास बदमाशों ने खूद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता कर एक आभूषण दुकानदार से लाखों रुपये के अभूषण ले लिया. उसके बाद जेवर को बाइक की डिक्की में रख भाग निकले. घटना मंगलवार सुबह करीब 9.45 बजे के आसपास की है. स्वर्ण व्यवसायी पारस प्रसाद मिस्कौट मोहल्ले के रहने वाले हैं. घटना को लेकर उन्होंने नगर थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह सुबह करीब 9.30 बजे घर से दुकान जाने के लिए निकले. दुकान के पास पहुंचे तो एक अनजान युवक उनके पास आया, बोला आपको क्राइम ब्रांच साहब बुला रहे हैं. कुछ दूर पर खड़ी एक बुलेट पर दूसरा युवक बैठा था. पहले वाले युवक के साथ पारस प्रसाद बुलेट के पास गये, जहां उनको देखते ही बुलेट पर बैठे युवक ने उनके कहा कि इतना कीमती चेन व अंगूठी पहन कर शहर में घूम रहे हो, चलो इसे निकाल लो। उसके बाद दोनों ने मिलकर उनके गले से चेन व हाथ से अंगूठी निकाल लिया. एक बैग भी उसने छीन लिया. बैग में मरम्मती के लिए ग्राहकों द्वारा दिया गया लगभग 30 ग्राम आभूषण था. व्यवसायी कुछ समझ पाते, इससे पहले आभूषण लेकर दोनों बदमाश फरार हो गये. उन्होंने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन बदमाशों ने व्यवसायी से आभूषण की ठगी की है. घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द बदमाशों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.