करेंट लगने से चाय दुकानदार की मौत
बनमनखी. अनुमंडलीय अस्पताल के पास चाय दुकानदार की मौत बिजली के करेंट लगने से हो गयी. बताया जाता है कि चाय दुकानदार अनमोल पासवान मुगलियाहा पूर्व पंचायत के वार्ड नंबर
बनमनखी. अनुमंडलीय अस्पताल के पास चाय दुकानदार की मौत बिजली के करेंट लगने से हो गयी. बताया जाता है कि चाय दुकानदार अनमोल पासवान मुगलियाहा पूर्व पंचायत के वार्ड नंबर 6 बरैना निवासी अनुमंडलीय अस्पताल के समीप लगभग 10 वर्षों से चाय का दुकान करता था. मृतक अनमोल पासवान का 10 वर्षीय पुत्र गुरुनानक कुमार ने बताया कि उसके पिता दिन के दो बजे के आसपास ग्राहक के लिए चाय बना रहे थे. चाय बनाने के दौरान दुकान में चल रहे पंखे के तार पर नंगा पैर पड़ते ही बिजली के करेंट के झटके से दूर गिर पड़े. आनन फानन में मृतक को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के छोटे छोटे बच्चे शव से लिपट कर रोते बिलखते रहे. मृतक का बहन अस्पताल में परे शव को देखते ही रोते रोते बेहोश हो जाती थी. बच्चों का करुणा रूदन से हर कोई का आखें नम हो गयी. अस्पताल कर्मी ने घटना की सूचना बनमंखी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक का पत्नी का साल भर पूर्व ही निधन हुआ था. छोटे-छोटे चार बच्चे हैं. मृतक का बच्चे अनाथ हो गए.उधर बनमंखी बिजली विभाग को भी मृतक अनमोल पासवान का बिजली करेंट से मौत की सूचना दे गयी है. फोटो परिचय:- 9 पूर्णिया 20-शव से लिपट कर रोते बिलखते बच्चे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है