करोड़ों रुपये की ठगी का आरोपित इटहरी से गिरफ्तार

प्रतिनिधि, जानकीनगर. जानकीनगर थाना पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर को उसके घर से दबोचने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार युवक राजीव कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 6:31 PM

प्रतिनिधि, जानकीनगर. जानकीनगर थाना पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर को उसके घर से दबोचने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार युवक राजीव कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह जानकीनगर थाना क्षेत्र के इटहरी गांव का रहनेवाला है. जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए भी विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक पर खजांची हाट थाना कांड संख्या 1359/23दिनांक 10,12,23 धारा 467/468/406/420/506/ भादवी परिवर्तित धारा 341/ 323/ 365/ 406/ 420/ 467/ 120बी/504/506/ भादवी के तहत प्राथमिकी दर्ज है. उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में कांड के आलोक में अजमानतीय वारंट निर्गत है. अभियुक्त के घर में छापा मार कर उसे गिरफ्तार किया गया है .गिरफ्तार अभियुक्त पर फर्जी तरीके से केएनजीपी फर्म लॉर्ड बुद्धा कंपनी के नाम पर आम जनता से करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोप की पुष्टि हुई है. फोटो. 28 पूर्णिया 21-गिरफ्तार अभियुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version