कर्रा प्रखंड सभागार में ग्राम प्रधान संघ की बैठक

प्रतिनिधि, कर्रा : प्रखंड सह अंचल सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता ग्राम प्रधान संघ के सचिव पीटर बारला ने की. बैठक में श्री बारला

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 6:39 PM

प्रतिनिधि, कर्रा : प्रखंड सह अंचल सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता ग्राम प्रधान संघ के सचिव पीटर बारला ने की. बैठक में श्री बारला ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान और पड़हा राजाओं को मोटरसाइकिल दिलाने के लिए फाइल बढ़ाया गया है. ग्राम प्रधान और पड़हा राजाओं को 7000 रुपये मानदेय देने, गांव में अफीम खेती पर रोक लगाने, ग्रामसभा को मजबूत करने, ग्रामसभा की नियमित बैठक कराने, पेशा कानून को यथाशीघ्र लागू करने, ग्राम प्रधानों को ग्रामसभा के अधिकार व कर्तव्य के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, आदिवासी जमीन की खरीद-बिक्री पर ग्रामसभा से अनुमति लेने, जल, जंगल, जमीन पर ग्रामसभा का संपूर्ण अधिकार देने सहित अन्य मांग रखी गयी. मनरेगा बीपीओ प्रेम सुजीत कुजूर ने कहा कि ग्राम प्रधान गांव के विकास में अहम कड़ी है. सभी विकास कार्याें की अनुसंशा ग्रामसभा से ही होकर आगे बढ़ता है. ग्रामसभा को जल संचय को लेकर विशेष काम करने आवश्यकता है. वहीं मनरेगा संचालित बागवानी, पीसीबी, मेड़बंदी आदि योजनाओं पर ग्राम प्रधानों को जानकारी दी गयी. बैठक में होरो पड़हा राजा सुनील होरो, किशोर होरो, बिमल तिग्गा, बिरसा उरांव, नवीन कुमार, जेना मुंडा, सुबोध मुंडा, भाले मिंज, कृष्णा आइंद, मोहना पहान, सुनील होरो, धोचा पहान व ग्राम प्रधान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version