प्रतिनिधि, खूंटी. खूंटी के सिलादोन स्थित अलौंदी हाई स्कूल मैदान में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें सिलादोन, अलौंदी, सुल्हे, तारो, चुकरू, घाटीबेड़ा, रबंगदाग, सोदाग, लटरजंग, इरूद आदि गांव के ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. जिसमें हर घर नल जल योजना की खराबी की शिकायत, वहीं गांवों में पीसीसी सड़क और खेल मैदान निर्माण कराने व स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करायें. जिससे उनका पलायन नहीं हो. विधायक ने ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने ग्रामीणों से लेमन ग्रास, ड्रैगन फ्रूट सहित अन्य वैकल्पिक खेती को अपनाने की अपील की. कहा कि कृषि कार्य के लिए वे कृषि उपकरण उपलब्ध करायेंगे. इससे पहले ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया. मौके पर जिप सदस्य गुलशन मुंडा, ग्राम प्रधान जोसेफ संगा, महादेव मुंडा, बूढ़न मुंडा, रामनाथ मुंडा, फागू सिंह मुंडा, हरिनाथ मुंडा, राम मुंडा, अमृत मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है