Loading election data...

कष्टहरणी घाट से गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

प्रतिनिधि, मुंगेर. भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा रथ यात्रा रविवार को शहर के कष्टहरणी घाट से निकली. भगवान जगन्नाथ के जयघोष के साथ उनके रथ को खींचने के लिये इस

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:35 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर. भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा रथ यात्रा रविवार को शहर के कष्टहरणी घाट से निकली. भगवान जगन्नाथ के जयघोष के साथ उनके रथ को खींचने के लिये इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं रथ यात्रा को लेकर पूरे शहर में उत्सवी माहौल बना रहा. जिस मार्ग से भगवान की शोभायात्रा निकली. उस मार्ग में ही सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जयकारे के साथ उनके रथ को खींचा. कष्टहरणी घाट से निकली भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा में लगा रस्सी को खींचने को लेकर श्रद्धालुओं के बीच आपाधापी मच रही थी. हर कोई भगवान के रथ में लगे रस्सी को छूने के प्रयास में दिखे. शोभायात्रा के दौरान आगे-आगे निशान यात्रा, उसके बाद बैंड बाजा और ढोल-नगाड़े के साथ रथ पर स्वयं भगवान जगन्नाथ थे. इसके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाते रहे. इस बीच शोभायात्रा के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा रथयात्रा के आगे झाड़ू लगाकर रास्ता साफ किया गया. रथयात्रा के दौरान कई स्थानों पर भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना भी की गयी. शोभायात्रा कष्टहरणी घाट से निकलते हुए किला परिसर होकर बेलन बाजार, चुआबाग, भगत सिंह चौक, घोषी टोला, बड़ी बाजार, बेकापुर, मुख्य बाजार, लाल दरवाजा होते हुए वापस कष्टहरणी घाट स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ. इसके बाद भगवान जगन्नाथ की आरती कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शोभायात्रा के पूर्व भगवान जगन्नाथ को शयनकक्ष से निकाल कर भव्य रूप से उन्हें स्नान कराया गया. साथ ही भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा की वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गयी. इधर, बड़ा महावीर स्थान से भी पुजारी घनश्याम दास के नेतृत्व में भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली गयी. जो कि शहर का नगर भ्रमण करते हुए वापस बड़ी महावीर मंदिर में आकर संपन्न हुई. पुजारी ने बताया कि मुंगेर में 1906 से ही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रत्येक साल निकाली जाती है. इसमें श्रद्धालुओं के लिये भंडारे व प्रसाद का वितरण भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version