उलटी की शिकायत के बाद सभी को लगाया गया रेफरल अस्पताल, इलाज के बाद सामन्य है सभी छात्राओं की स्थिति अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरको बीआरसी भवन परिसर में अवस्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के 10 बच्चे गुरुवार को फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. इससे विद्यालय के अन्य बच्चों में दहशत का माहौल बन गया. आनन-फानन में विद्यालय की वार्डन सुजीत कुमारी व केयर टेकर रूबी देवी द्वारा सभी छात्राओं को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ अपूर्व अमन सिंह द्वारा फूड प्वाइजनिंग की शिकार छात्रा ब्यूटी कुमारी(10), शबनम कुमारी (14), चांदनी कुमारी (12), पुष्पा कुमारी (10), लक्ष्मी कुमारी (13), गायत्री कुमारी (10), मोनिता कुमारी (10), चांदनी कुमारी (12), शबनम कुमारी (14) एवं अर्चना कुमारी (13) का प्राथमिक उपचार किया गया. सभी छात्राएं छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा की है. पीड़ित छात्राओं ने बताया कि बुधवार की रात रोटी व आलू की सब्जी तथा गुरुवार की सुबह रोटी व छोला खाया था. फिर अपनी कक्षा में चली गयी थी. थोड़ी देर के बाद जी मिचलाने के साथ उल्टियां होने लगीं. इसकी शिकायत वार्डन से की. छात्राओं का उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया कि सभी छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत थी. उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य है. उन्होंने लोगों से बासी भोजन खाने से परहेज करने की अपील की. कहती हैं विद्यालय की वार्डन मामले को लेकर विद्यालय की वार्डन सुजीत कुमारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह छात्राओं ने रोटी व चने का छोला खाया था. थोड़ी देर के बाद दो छात्राओं ने उल्टी होने व आठ छात्राओं ने जी मिचलाने की शिकायत की. उन्हें फौरन उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. उपचार के बाद सभी छात्राओं की स्थिति सामान्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है