खूंटी. खूंटी की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कालामाटी की कक्षा 12वीं की विज्ञान की 64 छात्राओं ने संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर का शैक्षणिक दौरा किया. एनआइटी के प्रोफेसर और छात्रों ने खूंटी की छात्राओं का स्वागत किया. उन्होंने छात्राओं से मन में आत्मविश्वास जगाने और बड़ा लक्ष्य तय करने के लिए प्रेरित किया. छात्राओं ने संस्थान की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया. गणित प्रयोगशाला में उन्नत सॉफ्टवेयर का उपयोग, भौतिकी प्रयोगशाला में प्रकाश और फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन जैसे प्रयोग और रसायन प्रयोगशाला में अल्ट्रावॉयलेट विकिरण एवं तरंगदैर्य अध्ययन जैसे आधुनिक शोध कार्यों ने छात्राओं को तकनीकी शिक्षा से रू-ब-रू कराया गया. खूंटी उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्रेरणादायक और व्यावहारिक सीखने के अवसर प्रदान करना है. जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े और वे प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में सफल हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है