21.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटाव प्रभावित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरित

पौआखाली. ठाकुरगंज प्रखंड के भौलमारा ग्राम पंचायत के रूपादह गांव में नदी कटाव से विस्थापित हुए परिवारों के मकान जो नदी में विलीन हो चुके हैं. प्रशासनिक स्तर से उन

पौआखाली. ठाकुरगंज प्रखंड के भौलमारा ग्राम पंचायत के रूपादह गांव में नदी कटाव से विस्थापित हुए परिवारों के मकान जो नदी में विलीन हो चुके हैं. प्रशासनिक स्तर से उन मकानों की सूची तैयार करने का कार्य जारी है. गुरुवार को उन सभी विस्थापित परिवारों के मकानों की सूची तैयार करने अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी रूपादह गांव पहुंची थी. इस बाबत उन्होंने बताया है कि नदी कटाव से प्रभावित विस्थापित परिवारों के कच्चे और पक्के मकानों की सूची तैयार की जा रही है. राहत और पुनर्वास को लेकर डीएम विशाल राज के निर्देश पर त्वरित गति से कार्य जारी है. उधर गुरुवार को दो दर्जन से अधिक प्रभावित परिवारों को फ्री विल बैपटिस्ट सोसायटी की हन्ना परियोजना, इमैनुएल अस्पताल एसोसिएशन के साथ समन्वय में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि आदित्य कुमार की मदद से दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ मिट्टी के कटाव को नियंत्रित करने के लिए बांस का सहारा बनाने में शामिल श्रमिकों के लिए भी सामुदायिक रसोईघर शुरू किया गया है. जिला आपदा प्रबंधन विभाग के समन्वय से जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार के नेतृत्व में तत्काल राहत प्रदान करने के लिए एक मेघा राहत शिविर शुरू किया गया है जिसके तहत प्रभावित परिवार को सूखा भोजन राशन 25 किलो चावल, 5 किलो आटा,1 किलो दाल,1 लीटर खाद्य तेल, 1पैकेट न्यूट्रिला सोयाबीन, 2 पैकेट बिस्किट और 1 किलो नमक के साथ ही दो स्वच्छता किट, 500 ग्राम डिटर्जेंट, 4 पीस साबुन, 2 पीस सैनिटरी पैड और हाइजीन रेजर 3. गरिमा किट साड़ी और लुंगी, बेडशीट, मसाजो नेट और कंबल वितरित किया गया है. शिक्षिका अनुपमा अधिकारी और हन्ना परियोजना की परियोजना समन्वयक ज्योति बनिक द्वारा आकस्मिक देखभाल और परामर्श स्वास्थ्य और स्वच्छता शिक्षा के साथ-साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुभाष दास परियोजना प्रभारी, लुकास सोरेन, साजिद आलम, महिनूर बेगम, मधुमिता सोम, सरवत जहां, रामा सहनी, विजय सहनी, कलपू पासवान, रामप्रवेश पासवान ने सक्रिय दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें