:: बाढ़ का कहर दूसरे दिन भी जारी प्रतिनिधि, कटरा प्रखंड में बाढ़ का कहर दूसरे दिन भी जारी रहा. बाढ़ के पानी में आंशिक कमी होने के बाद भी बकुची, पतारी, अनदामा, माधोपुर, नवादा, गंगेया, बर्री, भवानीपुर, नवादा परती टोला, बलुआ, चंदौली, तेहबारा सहित अन्य गांव के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी फैल गया है. गंगेया उच्च माध्यमिक से पतारी तक बकुची बेनीबाद सड़क पर एक से डेढ़ फुट पानी का बहाव लगभग दो किलोमीटर तक होने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग ऊंचे स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं. बकुची निवासी हंसराज भगत ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी इस बार बाढ़ ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. डीएम-एसएसपी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा डीएम सुब्रत कुमार, एसएसपी राकेश कुमार, एसडीएम अमित कुमार, सीओ मधुमिता कुमारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. डीएम ने बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया. सीओ, चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य कर्मियों को कैम्प लगाकर पीड़ितों को मदद करने का आदेश दिया. चंदौली निवासी सुजीत कुमार, रामनारायण राय, पूर्व पंसस विन्देश्वर राय सहित अन्य लोगों की मांग पर चंदौली में सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों को हरसंभव मदद करने की बात कही. पूर्व मंत्री व औराई के विधायक रामसूरत राय ने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को सभी सुविधा उपलब्ध करायेगी. सामुदायिक किचन, बिजली की व्यवस्था, सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम कैंप कर रही है. सीओ ने कहा कि सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. प्रखंड व जिला प्रशासन के अधिकारी कैंप कर रहे हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है