कुआं में गिरकर मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के पथड्डा गांव में सोमवार की सुबह खेलने के दौरान कुएं में गिरने से पांच वर्षीय एक मासूम की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव
फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के पथड्डा गांव में सोमवार की सुबह खेलने के दौरान कुएं में गिरने से पांच वर्षीय एक मासूम की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी नीतीश यादव का पुत्र मानस कुमार गांव के ही अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. इसी क्रम में वह अचानक कुएं में गिर गया. जिसके बाद वहां मौजूद अन्य बच्चों के द्वारा शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी. ग्रामीणों के द्वारा मानस को कुएं से बाहर निकालने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन असफल रहा. जिसके बाद पंपसेट से कुएं का पानी बाहर निकाला गया और काफी मशक्कत के बाद मासूम को कुएं से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद मृतक परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. सभी की आंखें नम हो गयी. मृतक के माता-पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौत पुत्र था. मृतक को दो बहन है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना को लेकर प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश, मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार, पूर्व मुखिया संतोष कुमार यादव, पंसस बबीता देवी आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है