कुख्यात अपराधी रमेश टुडू उर्फ टेटुआ के खिलाफ एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा

रमेश टुडू उर्फ टेटुआ बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीघाट का रहने वाला, जमुई जिले के अलग-अलग थाना में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामले में

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:34 PM
an image

रमेश टुडू उर्फ टेटुआ बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीघाट का रहने वाला, जमुई जिले के अलग-अलग थाना में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामले में प्राथमिकी दर्ज. प्रतिनिधि, जमुई. पुलिस ने कुख्यात अपराधी रमेश टुडू उर्फ टेटुआ के खिलाफ एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. रमेश टुडू उर्फ टेटुआ बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीघाट का रहने वाला है. उसके ऊपर जमुई जिला में नौ मामला दर्ज हैं. इसे लेकर विज्ञप्ति जारी करते एसपी कार्यालय से जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि कोई भी पुलिस कर्मी या आम नागरिक अगर रमेश टुडू को गिरफ्तार करता है या करवाता है तो उसे यह इनाम दिया जायेगा. गौरतलब है कि बांका निवासी अपराधी रमेश टुडू जमुई जिला पुलिस के टॉप टेन की लिस्ट में शामिल है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और इसी कड़ी में उसके खिलाफ एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी है. जमुई पुलिस के द्वारा पिछले साल रमेश टुडू के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की गयी थी. चंद्रमंडीह पुलिस ने बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में रमेश टुडू के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की थी. जमुई जिले के अलग-अलग थाना में इसके खिलाफ हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामला में प्राथमिकी दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा है. बताते चलें कि रमेश टुडू जमुई जिले में आतंक का पर्याय माना जाता रहा है. वर्ष 2019 में रमेश टुडू और उसके गिरोह ने चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र स्थित एक चिमनी ईंट भट्टे पर काम कर रहे तीन मजदूरों का अगवा कर लिया था. हालांकि, पुलिस दबिश के कारण 36 घंटे के बाद सभी को मुक्त कर दिया गया था. इसके अलावा भी अन्य कई घटनाओं में संलिप्त रहा है और जिले के कई थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version