13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात कन्हैया सहित 10 बदमाशों के विरुद्ध लगाया गया सीसीए

गोगरी. थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में सक्रिय रहे 10 कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इटहरी पंचायत के

गोगरी. थाना क्षेत्र के विभिन्न कांडों में सक्रिय रहे 10 कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इटहरी पंचायत के भुड़ीया दियारा निवासी स्व हरिबोल यादव के पुत्र कुख्यात कन्हैया यादव, संजय यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव, मुश्कीपुर निवासी जमीलउद्दीन के पुत्र मो अनवर, बहादुरपुर निवासी विजय यादव के पुत्र विकास यादव, योगेंद्र मंडल के पुत्र अखिलेश मंडल, शिशवा निवासी स्व मोती यादव के पुत्र सर्जन यादव, शिशवा निवासी मुसो यादव के पुत्र फुलटेन यादव, बरेठा निवासी स्व फूलो यादव के पुत्र गौरव यादव, गौरैया बथान निवासी जनार्दन यादव के पुत्र फंटूश यादव, स्व नारायण यादव के पुत्र रंजीत यादव पर सीसीए लगाया गया है. सभी बदमाशों को गोगरी थाना में हाजरी लगाने के लिए नोटिस तामिला किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि इन सभी में कोई भी रोजाना थाना पर हाजिरी नहीं लगायेगा तो वारंट निकाल कर जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें