कुमैठा में परिवहन कोषांग को लेकर सभी सुविधाएं तैयार, 19 को रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

संवाददाता, देवघर . झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी 20 नवंबर को दूसरे फेज के लिए मतदान कराने की तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं. मतदान को लेकर जिले

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 7:55 PM
an image

संवाददाता, देवघर . झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी 20 नवंबर को दूसरे फेज के लिए मतदान कराने की तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं. मतदान को लेकर जिले में संचालित परिवहन कोषांग की सारी तैयारी पूरी हो गयी है. कुमैठा स्थित पावर हाउस मैदान में परिवहन कोषांग के लिए पंडाल, लाइटिंग आदि मूलभूत सुविधाओं को तैयार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को पूरे काेषांग व दिन के सात बजे से वाहनों की इंट्री शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए कोषांग में बस, ट्रैक्टर, ट्रक, मैजिक, विंगर सहित अलग- अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग काउंटर तैयार किये गये है. इन काउंटरों के माध्यम से ही चुनावी उपयोग के लिए जब्त किये गये वाहनों को तेल के लिए कूपन लॉगबुक व अन्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. 17 नवंबर को सुबह से लेकर देर रात तक वाहनों को सैक्टर के साथ टैगिंग व वाहनों में पूरी रात स्टीकर लगाने का काम किया जायेगा. उसके बाद 18 को पूरे दिन व रात को ईंधन उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी. चुनाव के एक दिन पूर्व यानी मंगलवार को दिन के दस बजे से शाम तक सभी वाहनों को पोलिंग पार्टियों और सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ रवाना किया जायेगा. वहीं चुनावी उपयोग के लिए जब्त किये गये दस फीसदी वाहनों को कोषांग में रिजर्व के तौर पर रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version