कुमैठा स्टेडियम में लगायी गयी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी

संवाददाता, देवघर. जिले में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कुमैठा स्टेडियम में मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों के बीच

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:59 PM
an image

संवाददाता, देवघर. जिले में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कुमैठा स्टेडियम में मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों के बीच मतदान सामग्री उपलब्ध कराने के लिए डिस्पैच सेंटर बनाया गया है, जहां मंगलवार की सुबह छह बजे से चुनाव से संबंधित सामग्री कर्मियों को उपलब्ध करायी जायेगी. ऐसे में इस कार्य में लगे पदाधिकारियों व कर्मियों के अलावा मतदान कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विधानसभा वार स्वास्थ्य टीम का गठन किया गया है. इसे लेकर जिला आरसीएच पदाधिकारी सह प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ युगल किशोर चौधरी ने स्वास्थ्य टीम का गठन किया है, जिसमें देवघर विधानसभा के लिए डॉ कुंदन कुमार, एएनएम कविता मंडल, स्वास्थ्य कर्मी सुरेश दास को रखा गया है. बताया कि 108 एंबुलेंस और आवश्यक दवा के साथ सभी कर्मचारी तैनात रहेंगे. इसी प्रकार मधुपुर विधानसभा के लिए 108 एंबुलेंस के साथ डॉ जेपी साहू, एएनएम गायत्री कुमारी, फार्मासिस्ट अनुपम कुमार सिंह, स्वास्थ्य कर्मी सुरेश ठाकुर तैनात रहेंगे. वहीं सारठ व जरमुंडी विधानसभा के लिए सीएचओ हर्षित भदानी व मृत्युंजय कुमार सिंह, एएनएम रिंकू कुमारी और स्वास्थ्य कर्मी मनोज पंडित 108 एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version