क्यों बीमार हुए बच्चे, डॉक्टरों को भी पता नहीं

परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत के चिरवाहा रहिका वार्ड संख्या 11 महादलित बस्ती के में बीते सोमवार को अज्ञात बुखार के कारण तीन बच्चों की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 11:15 PM

परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मझुआ पूरब पंचायत के चिरवाहा रहिका वार्ड संख्या 11 महादलित बस्ती के में बीते सोमवार को अज्ञात बुखार के कारण तीन बच्चों की मौत हो गया था. इसके बाद सोमवार से शुक्रवार तक कुल सात बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गये हैं. जिस कारण स्थानीय लोगों में काफी मायूसी का माहौल है. हर वक्त इस महादलित बस्ती के लोग चिंता के साये में जी रहे हैं. पांच रोज गुजर जाने के बाद भी किस कारण से बच्चे बीमार हुए हैं, यह बात स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्पष्ट लोगों को नहीं बताये जाने के कारण लोग स्वास्थ्य विभाग के कार्यशैली पर भी सवाल करने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग गांव में मेडिकल टीम व एंबुलेंस तो दे दिया है. बच्चों का जो नियमित टीकाकरण होते आ रहा है, वह टीकाकरण भी हो हुआ लेकिन फिर बच्चों की किस कारण से मौत हुई है, बच्चे किस कारण से बीमार हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग इस बात को स्पष्ट क्यों नहीं कर रहे हैं. पांच दिनों बाद भी बच्चों का बीमार होने का कारणों का स्पष्ट नहीं होने से ऐसा प्रतीत होता है कि चिरवाहा महादलित बस्ती के बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आलाकमान चिंता हीं नहीं हैं. शुक्रवार तक बीमार बच्चों का संख्या सात से घटकर छह हुई थी. लेकिन फिर शुक्रवार के संध्या बीमार बच्चों की संख्या सात हीं हो गयी. बता दें कि आंचल कुमारी (7) वर्ष पिता संतोष ऋषिदेव जो बुधवार को बुखार से ग्रसित हुई थी. जिसे विद्यालय में मौजूद मेडिकल टीम के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया था. जहां इलाज के बाद उसे शुक्रवार के सुबह घर भेज दिया गया था. लेकिन फिर शुक्रवार के संध्या आंचल कुमारी का हालात बिगड़ गयी. जिसके बाद आनन – फानन में परिजनों के द्वारा बेहोश बच्ची को विद्यालय स्थित मेडिकल कैंप लाया गया. जहां मेडिकल टीम के द्वारा बच्ची को सदर अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया. लेकिन परिजन सदर अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं हुए. बच्ची को किसी झाड़-फूंक वाले के यहां परिजन लेकर चले गये.

मिथिला पब्लिक स्कूल में एनसीसी कैडेट्स भर्ती प्रक्रिया में 50 बच्चों का चयन

फारबिसगंज. फारबिसगंज — जोगबनी मुख्य मार्ग एनएच 57 ए से सटे अरबी नगर भदेश्वर में अवस्थित शिक्षण संस्थान मिथिला पब्लिक स्कूल के परिसर में स्कूल के बच्चो का एनसीसी कैडेटेट्स में भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ. 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के कामडिंग ऑफिसर कर्नल अमित एहलावत के नेतृत्व में ये भर्ती प्रक्रिया आयोजन किया गया. मिथिला पब्लिक स्कूल में एनसीसी के चतुर्थ बैच सत्र 2024-25 जेडी/जे डब्लू आर्मी विंग में एनसीसी कैडेट्स के भर्ती प्रक्रिया में 260 बच्चो ने भाग लिया जिसमे से 50 बच्चों का चयन किया गया. इन बच्चों को मुख्य रूप से शारीरिक दक्षता परीक्षा व लिखित परीक्षा से गुजारना पड़ा. शारीरिक जांच परीक्षा में लड़कियों के लिये 400 मीटर रेस जबकि लड़कों के लिए 800 मीटर रेस का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्या पुतुल मिश्रा ने चयनित सभी छात्र – छात्राओं को एनसीसी कैडेट में उज्ज्वल भविष्य के लिये उत्साहवर्धन करते हुये एनसीसी कैडेट्स को मिलने वाली सभी सुविधाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि एनसीसी में बच्चों का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी बड़ी बेहतरीन होती है. सामाजिक जीवन में भी एनसीसी कैडेट आज हर जगह सहयोग में हाथ से हाथ मिलाकर खड़े मिलते हैं. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक विपुल मिश्रा, एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर राजीव कुमार झा, नायब सुवेदार मदन लाल व हवलदार विकास कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version