लाभुकों के बीच आवास योजना का चेक वितरित

स्वच्छता अभियान को ले नप अध्यक्ष ने किया जागरूक किशनगंज.स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहर के टाउन हॉल में नगर परिषद के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 8:39 PM

स्वच्छता अभियान को ले नप अध्यक्ष ने किया जागरूक किशनगंज.स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहर के टाउन हॉल में नगर परिषद के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मालूम हो कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इसीक्रम में सोमवार को टाउन हॉल मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था जहां गरीब तबके के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. वहीं इस दौरान कई लाभुकों को आवास योजना का चेक भी प्रदान किया गया. साथ ही पौधरोपण भी किया गया. इस मौके पर बहादुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अताउर रहमान, वार्ड पार्षद मनीष जालान, वार्ड पार्षद प्रदीप ठाकुर, स्वरूपम राज, मनोज भारती, कमलेश कुमार, सौरव किशोर, पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान, पार्षद प्रतिनिधि सफी अहमद, पार्षद प्रतिनिधि अनिल मंडल, पार्षद प्रतिनिधि बदरे आलम, नप कर्मी सायक आलम, कैलाश शर्मा, राजेश साह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version