लखीसराय. जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र के द्वारा रविवार को शृंगी ऋषि धाम व जलप्पा स्थान निरीक्षण किया गया. इस दौरान डीएम के द्वारा शृंगी ऋषि धाम में एवं मां जलप्पा स्थान में पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान उन्होंने शृंगी ऋषि धाम व जलप्पा स्थान के बारे में वहां के लोगों से विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा बताया गया कि श्रृंगी ऋषि धाम में जो भी महिला श्रद्धालु आती हैं स्नान के बाद उनको कपड़ा बदलने में बहुत परेशानी होती है. जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से कपड़ा बदलने की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए कमरा का निर्माण कराया जायेगा. शृंगी ऋषि धाम के विकास के लिए कार्य किया जायेगा. दूसरा कुंड का निर्माण भी सही तरीके से किया जायेगा. ऋषि धाम के आगे वाली जमीन का समतलीकरण कराया जायेगा ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि शौचालय की भी व्यवस्था करायी जायेगी. इस दौरान मां जलप्पा मंदिर में भी श्रद्धालुओं के द्वारा जलप्पा स्थान के विकास किये जाने की मांग रखी गयी. मौके पर लाखोचक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मदन मंडल, वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष सकलदेव बिंद, अरविंद यादव, श्रद्धालुओं में रंजन शुक्ला, सुनील कुमार, कुंदन कुमार, संजय कुमार, शंकर मोदी, उत्तम गुप्ता, बौद्ध पंडित, राम चरित्र यादव, राजेंद्र राय, सुबोध, राहुल कुमार, रोशन शुक्ला, राकेश शुक्ला, गुलशन कुमार सहित अन्य श्रद्धालु गण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है