महागामा. सिविल सर्जन डॉक्टर अनंत झा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल महागामा का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश चिकित्सा प्रभारी संजय मिश्रा को दिया. मौके पर सीएस अनंत झा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से अस्पताल के लेबर रूम से पेसेंट को निजी क्लिनिक भेजने की शिकायत मिल रही थी. इसलिए अस्पतालकर्मियों से जानकारी प्राप्त कर सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निरीक्षण किया गया है. अस्पताल के जो भी कर्मी इसमें संलिप्त होंगे, उन पर दो से तीन दिनों में कार्रवाई की जायेगी. सीएस ने बताया कि महागामा अस्पताल में एनेस्थेटिक चिकित्सक की कमी के कारण ऑपरेशन नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल गोड्डा में भी सिर्फ एक एनेस्थेटिक चिकित्सक कार्यरत हैं. हम उन्हें यहां लाते हैं, तो काम नहीं हो पायेगा. सरकार द्वारा इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है. सीएस ने कहा कि अस्पताल में व्याप्त किसी तरह की अनियमितता की शिकायत से अवगत कराना चिकित्सा प्रभारी का कार्य है. सीएस ने कहा कि अस्पताल से रेफर करने के बाद मरीज को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है कि वह कहां जा रही है. कहा कि नया भवन बनाये जाने के दौरान अस्पताल परिसर में कंस्ट्रक्शन की वजह से कीचड़ के कारण अस्पताल भवन तक मरीजों को पहुंचने के लिए रास्ता बाधित हो गया था. संवेदक को निर्देश देकर रास्ता को सही कराया गया है. इससे मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सीएस ने कहा कि निर्माणाधीन 50 बेड के नये अस्पताल भवन को अनुमंडलस्तरीय अस्पताल बनाने के लिए राज्य सरकार को प्रपोजल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है