लेमन ग्रास से नहीं मिला लाभ, किसान मायूस
खूंटी. शहर से सटे बगड़ू निवासी जीतेंद्र कश्यप जेएसएलपीएस के माध्यम से अपने खेत में लेमन ग्रास लगाया था. उन्होंने लगभग दो एकड़ भूमि में लेमन ग्रास की खेती की
खूंटी.
शहर से सटे बगड़ू निवासी जीतेंद्र कश्यप जेएसएलपीएस के माध्यम से अपने खेत में लेमन ग्रास लगाया था. उन्होंने लगभग दो एकड़ भूमि में लेमन ग्रास की खेती की थी. लेमन ग्रास की खेती किये चार साल हो गये, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिला. उन्होंने बताया कि लेमन ग्रास की कटिंग का समय आता है तो जेएसएलपीएस की ओर से कोई मदद नहीं की जाती है. न ही कोई मशीन उपलब्ध कराया जाता है और न ही तेल निकालने के लिए कोई सहयोग किया जाता है. कई बार अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है. अब उपयोग नहीं होने के कारण उनके खेत में लगा लेमन ग्रास के पौधे भी अनुपयोगी हो रहे हैं. वहीं, जमीन भी खराब हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है