23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बढ़ रहे हीट वेब के मामले, दो नये मरीज भर्ती, अबतक अस्पताल पहुंच चुके हैं दो दर्जन पीड़ित

हीट वेव से दो मरीजों की पूर्व में ही हो चुकी है मौत, डायरिया से भी एक मौत. प्रतिनिधि, मुंगेर. भीषण गर्मी और उमस के बीच जिले में दस्त व

हीट वेव से दो मरीजों की पूर्व में ही हो चुकी है मौत, डायरिया से भी एक मौत. प्रतिनिधि, मुंगेर. भीषण गर्मी और उमस के बीच जिले में दस्त व डायरिया सहित हीट वेव के मरीज भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सदर अस्पताल में बुधवार को भी हीट वेव के दो मरीजों को भर्ती किया गया, जबकि जून माह में अबतक हीट वेव के कुल 13 मरीज इलाज के लिये आ चुके हैं. इसमें 2 मरीजों की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. इधर जिले में डायरिया से भी एक मरीज की मौत हो चुकी है. सदर अस्पताल में बुधवार को हीट वेव के शिकार शहर के बाटा चौक निवासी 60 वर्षीय प्रदीप कुमार तथा दलहट्टा निवासी वीरेंद्र प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को भर्ती किया गया. जिसे हीट वेव के लक्षण हाई फीवर के बाद भर्ती किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर जून माह के 19 दिनों में ही हीट वेव के कुल 13 मरीज इलाज के लिये भर्ती हो चुके हैं. इसमें दलहट्टा निवासी वीरेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, सदर प्रखंड के दरियापुर निवासी 48 वर्षीय मो. शाकिर, लालदरवाजा गंगानगर निवासी 59 वर्षीय उपेंद्र यादव, विनोद झा की 45 वर्षीय पत्नी नंदनी देवी, खगड़िया महेशखूंट निवासी राजीव कुमार सिंह की 18 वर्षीय पुत्री दीपाली कुमारी, शहर के लल्लू पोखर निवासी शंकर सहनी की 51 वर्षीय पत्नी मालती देवी तथा बेगूसराय जिले के आहो गांव निवासी विक्रम कुमार की 20 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी शामिल है. वहीं इसमें हीट वेव के कारण सूर्यगढ़ा हल्दी निवासी मो. इब्राहिम की 75 वर्षीय पत्नी कमरूनिशा और मुंगेर के सुजाबलपुर निवासी मो. मोइन का 23 वर्षीय पुत्र गुड्डू की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं भीषण गर्मी के कारण इतना ही नहीं, 9 जून को सदर अस्पताल में शहर के मोकबीरा चांयटोला निवासी अनुकूल महतो की 65 वर्षीय पत्नी चंपा देवी की मौत डायरिया के कारण हो गयी थी. जिसे 7 जून को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि हीट वेव के अबतक 13 मरीज इलाज के लिये आ चुके हैं. इसमें 8 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जबकि तीन मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं हीट वेव से दो मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि हीट वेव मौसम में हीट स्ट्रोक, हाई फीवर, उल्टी, सर दर्द आदि के लक्षण मुख्य रूप से होते हैं. जबकि चक्कर आना, दस्त व उल्टी के साथ बुखार विशेष लक्षणों में हैं. जिससे बचाव जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें