आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, एक की मौत, चार घायल
आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, एक की मौत, चार घायल
गढ़वा में बुधवार को इस मौसम की पहली भारी बारिश हुई. सुबह से ही तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होती रही. इससे जानमाल को भी नुकसान हुआ है. बारिश के साथ हुए वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक चरवाहा सहित चार लोग घायल हो गये. उधर जिले भर में दर्जनों की संख्या में पशुओं की मौत की खबर है. सुबह करीब नौ बजे से ही जिला मुख्यालय सहित लगभग पूरे जिले में आंधी-पानी शुरू हो गया था. इस कारण अपने काम पर जानेवाले मजदूरों से लेकर कार्यालय, स्कूल अथवा अन्य काम पर जानेवाले लोग प्रभावित हुए. वहीं तेज हवा व बारिश से काफी संख्या में पेड़-पौधों को नुकसान हुआ है. गढ़वा शहर के एक बड़े भाग में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. यद्यपि इस बारिश ने अपनी खेती से निराश हो चुके किसानों के चेहरे पर एक नयी उम्मीद जगायी है. विदित हो कि अपेक्षित बारिश के अभाव में शहरवासी सावन के महीने में भी पानी के लिए तरस रहे हैं.
एक सप्ताह तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक आगे और तेज बारिश के अनुमान हैं. बुधवार को करीब 50 मिमी बारिश हुई है. बताया गया है कि चार जून तक लगातार इसी तरह से बादल छाये रहेंगे और हर रोज बारिश होगी. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के मुताबिक एक और दो अगस्त को कम से कम 30 मिमी, तीन अगस्त को 12 मिमी व चार अगस्त को 15 मिमी बारिश की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा.धानरोपनी की संभावना जगी, भदई को भी लाभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है