लीड ::: वोट डाल कर युवा अपने मौलिक कर्तव्य का करें निर्वहनसब मिलकर वोट करे,सब मिलकर देश गढ़े

अपील. काठीकुंड बाजार में प्रभात खबर जागरुकता कार्यक्रम वोट करें, देश गढ़े में बोले सीओ प्रतिनिधि, काठीकुंड लोकसभा चुनाव में युवा वोटर्स की बड़ी तादाद है. भारतीय लोकतंत्र

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 7:48 PM

अपील. काठीकुंड बाजार में प्रभात खबर जागरुकता कार्यक्रम वोट करें, देश गढ़े में बोले सीओ प्रतिनिधि, काठीकुंड लोकसभा चुनाव में युवा वोटर्स की बड़ी तादाद है. भारतीय लोकतंत्र को गढ़ने में इस बार युवाओं की निर्णायक व अहम भूमिका रहेगी. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर काठीकुंड प्रखंड की महिलाओं के बीच प्रभात खबर जागरुकता अभियान वोट करें, देश गढ़ें का आयोजन शुक्रवार को काठीकुंड बाजार में किया गया. इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद काठीकुंड अंचल के अंचलाधिकारी विकास कुमार ने युवाओं से बात की. मतदान के प्रति उनकी सोच को जाना और वोट की कीमत से अवगत कराया. युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मन में वोट न करने की जरा-सी भी सोच आये तो एक बार पंचायत चुनावों के परिणाम पर नजर डाल लीजिए, जहां प्रत्याशियों की एक वोट से भी हार-जीत का आंकड़ा मिल जायेगा. मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि आप सब युवा हैं. कोई पढ़ाई, कोई रोजगार तो कोई व्यवसाय के साथ भी जुड़े होंगे. सबके अपने कुछ न कुछ मुद्दे होते हैं, तो आप अपने स्वविवेक, अपने मुद्दों के साथ अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें. आप अपने अधिकार की बात तभी मजबूती से रख सकेंगे जब वोट डाल कर मौलिक कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. युवाओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के 1 दिन पूर्व तक आपको जब भी समय मिल जाय अपने मोहल्ले,अपने गांव,चौक चौराहों पर लोगो को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए वोट डालने की अपील जरूर करे. क्या कहते हैं युवा वोटर वोट करना मेरा मौलिक कर्तव्य है और मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग कर भारत का नागरिक होने का फर्ज निभाऊंगा. सबको जागरूक करेंगे. संजय पाल वोट करने जब जाऊंगा तो मेरे लिए प्रमुख मुद्दा होगा प्रदूषण पर नियंत्रण. यह हम सभी के लिए आने वाले भविष्य में देश के लिए बड़ी चुनौती होगी. मुकेश दास हम युवा मतदाताओं की बड़ी तादाद है. रोजगार के मुद्दे, शिक्षा में सुधार के मुद्दे के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लूंगा. मतदान जरूर करेंगे. गोविंद मोदी मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य है. हम अपने अधिकारों की बात तभी कर पायेंगे, जब हम बूथ पर वोट डालकर युवा अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. अजीत मरांडी देश का नागरिक होने के नाते हमें मूलभूत सुविधाएं मिलती है, तो बदले में मिली नैतिक जिम्मेवारी को भी हमें निभाना चाहिए.सभी को मतदान करना चाहिए. अरुण पाल यह पहली बार होगा जब मैं अपनी उंगली की ताकत का प्रयोग मतदान के जरिये करुंगा. पहली बार वोट करने को लेकर उत्साहित हूं. वोट जरूर करेंगे. नरेश मोदी लोकसभा चुनाव में भिन्न-भिन्न प्रत्याशियों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की बातें सुन और समझ रहा हूं.अपने स्वविवेक से मुद्दे को देखते हुए मतदान करुंगा. चंदन गण पहली बार लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करूंगा. इसको लेकर रोमांचित भी हूं. मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भूमिका जरूर निभाऊंगा. बाबू सेन भारतीय लोकतंत्र के महापर्व का साक्षी बनने का गौरवमय पल बस कुछ ही दिनों दूर है. खुद भी मतदान करूंगा और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करुंगा. रोबिन मंडल मुझे अपने वोट की कीमत पता है और मतदान के दिन सबसे पहला काम होगा वोट डालना. आओ मिल कर वोट करे,आओ मिल कर देश गढ़े. पंकज मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version