सूर्यगढ़ा. कजरा थाना क्षेत्र के बाकरचक रोड में बहियार से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 750 एमएल की 19 बोतल यानि कुल 14 लीटर 250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मामले को लेकर एसआइ अभिमन्यु कुमार के लिखित बयान पर कजरा थाना में कांड संख्या 73/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्रशिक्षु डीएसपी के वाहन में मारी टक्कर
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर स्कॉर्पियो से शराब ले जा रहा है. प्रशिक्षु डीएसपी सह सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष आकाश किशोर के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा एवं कजरा पुलिस ने शराब तस्कर का पीछा किया. पुलिस को देखकर स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. पीछा करने के क्रम में स्कॉर्पियो चालक पुलिस वाहन में टक्कर मार दिया. उक्त पुलिस वाहन में प्रशिक्षण डीएसपी आकाश किशोर स्वयं बैठे हुए थे. हालांकि टक्कर जोरदार नहीं थी, इसीलिए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस द्वारा पीछा करने के बाद बाकरचक रोड बहियार में स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी से अंग्रेजी शराब बरामद किया. प्रशिक्षु डीएसपी आकाश किशोर ने बताया कि जिस गाड़ी में वो बैठे हुए थे, उसे गाड़ी में स्कॉर्पियो की हल्की टक्कर हुई.कुंदर डैम के पास से पांच पियक्कड़ गिरफ्तार
लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा बुधवार को कुंदर डैम के पास से पांच पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत में भेजा जा रहा है. उत्पाद विभाग लखीसराय के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जिले के चानन थाना क्षेत्र के कुंदर डैम के समीप से हलसी थाना क्षेत्र के खुरियारी ग्रामवासी सातो यादव के पुत्र रघुनाथ कुमार, जानकी यादव के पुत्र गिरमल कुमार, ओंकार साव के पुत्र कृष्ण कन्हैया साह उर्फ कन्हैया साव, जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र के अम्बा ग्रामवासी तुलसी मांझी के पुत्र चुन्नु मांझी के साथ साथ किऊल थाना क्षेत्र के दोकरिया मोड़ के पास से सिंहचक ग्रामवासी राम यादव के पुत्र प्रवीण कुमार को नशे की हालत में पकड़े जाने पर गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है