लक्ष्य तय कर तैयारी में जुटें : विधायक

खूंटी. बिरसा कॉलेज परिसर में शुक्रवार को डीएस फाउंडेशन और हंस चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को झारखंड सिविल सेवा में प्रीमियर सेवा का प्रारंभ और सफलता विषय

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 8:01 PM
an image

खूंटी. बिरसा कॉलेज परिसर में शुक्रवार को डीएस फाउंडेशन और हंस चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को झारखंड सिविल सेवा में प्रीमियर सेवा का प्रारंभ और सफलता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा और विशिष्ट अतिथि बिरसा कॉलेज की प्राचार्य जे किड़ो उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि विद्यार्थी आगे क्या करना है, इसका लक्ष्य अभी से तय कर लें और अभी से तैयारी में जुट जायें. मेहनत कर आगे बढ़ें और अपने माता-पिता का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. प्राचार्य जे किड़ो ने कहा कि यहां के बच्चों में काफी क्षमता है. सिर्फ उनको सही दिशा देने की जरूरत है. कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगी. इस अवसर पर विद्यार्थियों को सिविल सेवा के क्षेत्र में सफलता पाने के टिप्स दिये गये. मौके पर शिव प्रसाद चौबे, सीके भगत, राज कुमार गुप्ता, नरेंद्र साहू, संयूम अंसारी, शंकर सिंह मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे. रक्तदान शिविर का आयोजन बिरसा कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सात यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा ने विद्यार्थियों को रक्तदान करने का अपील किया. कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिये. इससे किसी आकस्मिक स्थिति में लोगों की जान बचायी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version