14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित कांडों का करें निष्पादन: डीआइजी

डीआइजी ने नगर थाना का किया निरीक्षण, थानाध्यक्ष को दिये कई निर्देश फोटो:54- नगर थाना का निरीक्षण करते डीआइजी विकास कुमार. प्रतिनिधि, अररिया पूर्णिया प्रक्षेत्र के

डीआइजी ने नगर थाना का किया निरीक्षण, थानाध्यक्ष को दिये कई निर्देश फोटो:54- नगर थाना का निरीक्षण करते डीआइजी विकास कुमार. प्रतिनिधि, अररिया पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार ने नगर थाना अररिया का निरीक्षण किया. करीब पौने घंटे के निरीक्षण में उन्होंने नगर थाना के हर पहलू का निरीक्षण किया. उन्होंने सीसीटीएनएस का भी अवलोकन किया. नये आपराधिक कानून पर भी विशेष चर्चा की. महिला हेल्प डेस्क के सुचारू रूप से संचालन में थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिये. नगर थाना की साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की बातें कही. मालखाना का सामान यदि इधर-उधर पड़ा हुआ है तो सुव्यवस्थित ढंग से एक जगह ही रखें. उन्होंने 01 जुलाई से जो नये आपराधिक कानून लागू किये गये हैं, उन कानूनों के बारे में थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी से जानकारी ली. स्टेशन डायरी, सभी अभिलेख व संचिकाओं के रख-रखाव को भी उन्होंने देखा. जो भी लंबित कांड हैं. उन सभी लंबित कांडों को जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया गया. रात्रि पेट्रोलिंग को और बेहतर बनाने पर बल दिया गया. कहा गया कि सभी चेकिंग पॉइंट्स पर पुलिस पदाधिकारी व जवान मुस्तादी के साथ वाहनों की जांच करेंगे. करीब पौने घंटे तक डीआईजी ने थाने का निरीक्षण किया. इस मौके पर एसपी अमित रंजन, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक सहित नगर थाना के एसआई व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें