17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला में औद्योगिक वातावरण का माहौल बन रहा : डीडीसी

उद्योग के लिए मिले पैसे का सही इस्तेमाल करने को कहा गया

आरा.

उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( पीएमइजीपी ) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना ( पीएमएफएमइ ) योजनातंर्गत ऋण वितरण शिविर कैंप का आयोजन जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार समाहरणालय के सभागार में डीडीसी विक्रम वीरकर की अध्यक्षता में हुई. उप विकास आयुक्त द्वारा सभी बैंकों को दोनों योजनाओं के अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत ऋण स्वीकृति एवं वितरित करने का निदेश दिया गया. उनके द्वारा सभी बैंकों को बताया गया कि पीएमइजीपी एवं पीएमएफएमइ योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण स्वरोजगार योजना है, जिसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायोगी. उप विकास आयुक्त ने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा प्रतिमाह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किये जाने से उद्यमियों में जागरूकता बढ़ रही है. राज्य एवं जिला में औद्योगिक वातावरण का माहौल बन रहा है. उद्यमियों से अनुरोध किया कि ऋण राशि का उपयोग उद्योग की स्थापना में ही करें. राशि का दुरुपयोग नहीं करें एवं ससमय ऋण राशि वापस करें, अन्यथा आपका सिविल स्कोर खराब हो जायेंगे एवं केस मुकदमा के चक्कर में भी पड़ना पड़ेगा.

उपस्थित बैंक पदाधिकारियों को भी सरलता से ऋण स्वीकृत एवं वितरित करने का निर्देश दिया गया, ताकि उद्यमियों को बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. उनके द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी द्वारा खराब सीडी रेशियो वाले बैंकों के डीसीओ एवं स्टेट हेड को पत्र भेजा गया है. एक माह के अंदर जमा के अनुपात में ऋण नहीं देने पर संबंधित बैंक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

उप विकास आयुक्त ने शिविर में उपस्थित लाभुकों के बीच पीएमइजीपी योजनातंर्गत भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा यूको बैंक द्वारा कुल 22 लाभुकों का ऋण स्वीकृत किया गया एवं पीएमएफएमइ में योजनान्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक द्वारा कुल 15 लाभुकों को रू0 102.62 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया.

कैंप में उप विकास आयुक्त, भोजपुर, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, भोजपुर, आरा, सहायक उद्योग निदेशक, उद्योग विभाग, बिहार, पटना, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, भोजपुर, सभी बैंकों के पदाधिकारी, जिला समन्वयक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला संसाधन सेवी एवं लाभुक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें