मुफ्फसिल थाना पुलिस को मेहसौड़ी गांव में गश्ती के दौरान मिली सफलता
खगड़िया. मुफ्फसिल थाना पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले तीन बदमाशों को एक लोडेड कट्टा, पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार की है. बताया जाता है कि एसपी चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. बीते बुधवार की शाम गश्ती के दौरान पुलिस ने 01 लोडेड कट्टा, 05 जिन्दा कारतूस के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध लूट, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास जैसे कई गंभीर कांड दर्ज है. एसपी ने बताया कि चंद्रनगर निवासी राजाराम वर्मा के पुत्र रोमन कुमार उर्फ प्रमुख, मेहसौड़ी निवासी मो शरीफ के पुत्र मो शोएब व छटाकी मंडल के पुत्र विकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 124/24 दर्ज किया गया.सोएब, विकेश व रोमन का रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मो शोएब का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 439/22, दिनांक 16 मई 2022, पसराहा थाना कांड संख्या 235/22. दिनांक 12 दिसंबर 2022 दर्ज है. इसके अलावे मानसी में थाना कांड संख्या 215/23, दिनांक 23 जुलाई 2023, मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 653/23, दिनांक 01 जुलाई 2023, मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 851/23, दिनांक 20 अगस्त 2023 तथा मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 897/23, दिनांक 30 अगस्त 2023 में फरार चल रहा था. इसके अलावे बदमाश विकेश कुमार का भी आपराधिक इतिहास रहा है. विकेश के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 897/23, दिनांक 30 अगस्त 2023, मानसी थाना कांड संख्या 215/23, दिनांक 23 जुलाई 2023 तथा मोरकाही थाना कांड संख्या 102/23, दिनांक 06 अगस्त 2023 दर्ज है. इसके अलावे रोमन कुमार उर्फ प्रमुख के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 152/22 दिनांक 22 फरवरी 2022, मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 983/22, दिनांक 16 सितंबर 2022 दर्ज है. छापेमारी में सहायक अवर निरीक्षक विक्रमा सिंह के अलावे सिपाही शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है