लोधमा रेलवे स्टेशन समीप पीएलएफआइ ने साटा पर्चा
खूंटी/कर्रा. कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा रेलवे स्टेशन समीप दो स्थानों पर रविवार देर रात्रि उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के नाम से पर्चा साटा गया है. जिसमें कंपनी और ठेकेदारों को
खूंटी/कर्रा. कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा रेलवे स्टेशन समीप दो स्थानों पर रविवार देर रात्रि उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के नाम से पर्चा साटा गया है. जिसमें कंपनी और ठेकेदारों को बिना संपर्क किये काम नहीं करने की चेतावनी दी गयी है. वहीं लोधमा रेलवे स्टेशन के चंदापारा गांव समीप रेलवे अंडरग्राउंड पुल निर्माण कर रही कंपनी के तीन वाहनों में आग लगाने का प्रयास किया गया. हालांकि वाहनों को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. इसकी सूचना मिलने पर सोमवार को कर्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पर्चा को जब्त कर ली है. तोरपा एसडीपीओ और तोरपा इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. एसपी अमन कुमार ने कहा कि कुछ लोग बाइक से पहुंचकर घटना को अंजाम दिया है. उसकी जांच की जा रही है. फिलहाल निर्माण कार्य में लगी कंपनी को सुरक्षा मुहैया करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है