लोजपा प्रखंड अध्यक्ष का विधायक ने किया स्वागत

कुर्साकांटा. लोजपा (आर) के नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद पासवान के स्वागत में शनिवार को सुंदरी में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सिकटी विधायक ने लोजपा(आर) प्रखंड

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 12:15 AM

कुर्साकांटा. लोजपा (आर) के नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद पासवान के स्वागत में शनिवार को सुंदरी में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सिकटी विधायक ने लोजपा(आर) प्रखंड अध्यक्ष को माला पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया. सिकटी विधायक सह पूर्व राज्यमंत्री विजय कुमार मंडल ने बताया कि नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष श्री पासवान के नेतृत्व में लोजपा क्षेत्र में मजबूत होगी. लोजपा प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सिकटी भाजपा विधायक के नेतृत्व में विधान सभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है. मौके पर महंत सिंहेश्वर गिरी, श्याम मंडल, गुरुदेव सिंह, अधिकलाल पासवान, विजय केशरी, रामदेव सरदार, रामप्रसाद शर्मा, श्याम राम, मनोज भगत, भानू सिंह, रामानंद मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. दो बाइकों की टक्कर में छह घायल, एक की मौत कुर्साकांटा. नामनी गोदाम थाना क्षेत्र के बटराहा स्थित मथुरानंद मंडल के घर के निकट रविवार की शाम चिकनी में ग्रामीण चिकित्सक के क्लिनिक में इलाजरत बीमार पत्नी को खाना पहुंचाने डुमरिया की तरफ से जा रहे बाइक सवार को मेंहदीपुर के तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक पर सवार कुल छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें बीमार पत्नी को खाना पहुंचाने जा रहे मो यासीन(52) पिता असरफ अली व मेंहदीपुर तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार बटराहा वार्ड 10 निवासी रौशन कुमार मंडल पिता रवि लाल मंडल, वार्ड 09 निवासी नीरज कुमार मंडल व डुमरिया तरफ से जा रहे बाइक सवार मो यासीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि, मो यासीन के बाइक पर बैठा दस वर्षीय पुत्र मो मेराज, पुत्री साकिरा(07) व नाती 05 वर्षीय मो सादिक जोड़दार टक्कर में बाइक से खेत में फेंका जाने के कारण आंशिक रूप से जख्मी हुआ. दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंच गंभीर रूप से घायल मो यासीन को पीएचसी कुर्साकांटा लाया गया. जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. हालांकि, परिजनों ने घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए नेपाल स्थित विराटनगर के मकालू नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल मो यासीन को इलाज के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मेंहदीपुर तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार का इलाज को परिजनों ने फारबिसगंज स्थित किसी नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा है. जहां दुर्घटना में शामिल दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इधर सड़क दुर्घटना शामिल में गंभीर रूप से घायल डुमरिया वार्ड 02 निवासी मो यासीन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष नवीन कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना में शामिल दोनों बाइक को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. थानाध्यक्ष सोनामनी गोदाम नवीन कुमार ने बताया कि मृतक का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों से अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. तेज रफ्तार बाइक सवार ने ली एक की जान, परिजनों में पसरा रहा मातमी सन्नाटा प्रतिनिधि, कुर्साकांटा. रविवार की संध्या डुमरिया वार्ड 02 से सिकटिया पंचायत के चिकनी ग्रामीण चिकित्सक के क्लिनिक में इलाजरत पत्नी को खाना पहुंचाने जा रहे बाइक सवार मो यासीन(52) पिता असरफ अली की मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित नाते रिश्तेदार व ग्रामीणों की भीड़ मृतक के घर लगी रही. मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला था. जिसके मेहनत मजदूरी से परिवार चलता था. पति की मृत्यु को लेकर रोती-बिलखती पत्नी रिहाना खातून का तो मानो दुनिया ही बिखर गया. पत्नी ने बताया कि खाना पहुंचाने जा रहे थे कि सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. पत्नी रिहाना ने बताया कि हौ बाबू आबे हमर चार पुत्री व एक पुत्र जो कि महज दस वर्ष का है उसका भरण पोषण कैसे होगा. इतना कहते ही मृतक की पत्नी बेहोश हो जाती रही. परिजनों ने बताया कि मृतक काफी मेहनती व मिलनसार व्यक्ति था. मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिजनों का भरण पोषण करता था. अब तो इस परिवार का दुनिया ही उजड़ गया. वहीं दोनों छोटे-छोटे बच्चों का रुदन क्रंदन देखकर दरवाजे पर लगी भीड़ में खड़े लोगों की आंखें नम होती रहीं. मृतक दो भाई था इसमें छोटे भाई का दो वर्ष पूर्व निधन हो गया है. इधर, मृतक के घर आंगन में लोगों की भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version