लोक सभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र
किशनगंज.लोकसभा चुनाव में किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मो जावेद आजाद चुनाव जीत गए..लेकिन चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में तीन बार के पूर्व
किशनगंज.लोकसभा चुनाव में किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मो जावेद आजाद चुनाव जीत गए..लेकिन चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में तीन बार के पूर्व विधायक सहित नौ पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित करने और कठोर कार्रवाई के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने बिहार प्रदेश प्रभारी को पत्र लिखा है. पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में पूर्व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम के साथ- साथ पोठिया के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष आबिद आलम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव असगर अली पीटर, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमन रजा, पोठिया के जहांगीर आलम, कोचाधामन प्रखंड के जावेद इकबाल, नुरुल होदा, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष इश्तियाक असफी उर्फ बिट्टू, पूर्व कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी मो मुस्तकीम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर शामिल है.
यह पत्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद 11 जून को बिहार प्रदेश प्रभारी को लिखा था. हालांकि अब तक बिहार प्रदेश प्रभारी की तरफ से इस पर जिला कांग्रेस कमिटी को कोई जवाब नहीं मिला है. वहीं जिला कांग्रेस कमिटी भी इस पत्र को लेकर कुछ नहीं बोल रही क्योंकि इस पत्र के सामने आने के बाद राजनीतिक भूचाल आना अवश्यभावी है.क्या कहा पूर्व विधायक
मामले को लेकर कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. यह कोई मायने भी नहीं रखता. इस बार भी हम कांग्रेस टिकट पर बहादुरगंज विधानसभा से दुबारा दावेदार है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन ही मालिक होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है