लोकसभा चुनाव को लेकर अनगढ़ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बैसा. अनगढ़ थानाक्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर अनगढ़ थाना की पुलिस और एसएसबी के जवानों ने साथ मिलकर बुधवार देर शाम तक पूरे थाना क्षेत्र में संयुक्त रूप से
बैसा. अनगढ़ थानाक्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर अनगढ़ थाना की पुलिस और एसएसबी के जवानों ने साथ मिलकर बुधवार देर शाम तक पूरे थाना क्षेत्र में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च करते हुए एरिया डोमिनेशन किया. थानाध्यक्ष सोफिया परवीन के नेतृत्व में पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से पैदल एवं पुलिस वाहनों की काफिले के साथ संपूर्ण थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.कंजिया, धुसमल, चंदवार, गोस्तरा आदि जगहों में फ्लैग मार्च करते हुए एरिया डोमिनेशन भी किया. साथ ही वाहनों की तलाशी एवं अवैध शराब को लेकर कई जगहों पर छापेमारी भी की गयी. थानाध्यक्ष सोफिया परवीन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. फोटो – 24 पूर्णिया 25- फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं एसएसबी जवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है