लोकसभा प्रत्याशी का चुनाव से संबंधित रजिस्टर व जरूरी कागजात छीनने का आरोप
सहरसा. जिला मुख्यालय स्थित सौरबाजार थाना क्षेत्र के कचरा वार्ड नंबर 7 निवासी एवं मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी अजब लाल मेहता ने चुनाव से संबंधित रजिस्टर व जरूरी
सहरसा. जिला मुख्यालय स्थित सौरबाजार थाना क्षेत्र के कचरा वार्ड नंबर 7 निवासी एवं मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी अजब लाल मेहता ने चुनाव से संबंधित रजिस्टर व जरूरी कागजात छीनने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में सांसद प्रत्याशी ने कहा कि मैं मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से युवा क्रांतिकारी पार्टी से सांसद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं. मेरा पार्टी कार्यालय मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सहरसा के सराही वार्ड नंबर 4 में स्थित है. जहां से मैं मधेपुरा लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार करता हूं. मंगलवार की दोपहर मैं अपने आवास स्थित पार्टी कार्यालय से फाइल, रजिस्टर और जरूरी कागजात लेकर मधेपुरा कार्यालय जा रहा था. उसी दौरान सराही के समीप अमर कुमार, खजूरी निवासी बलभद्र राय का पुत्र देवकांत कुमार एवं सिंटू कुमार सहित अन्य ने रोककर पहले गाली गलौज करते हुए पचास हजार रुपया रंगदारी की मांग करने लगा. विरोध करने पर अमर कुमार ने मेरे गाल पर जोर से थप्पड़ मारते हुए कहा कि तुम लोकसभा चुनाव लड़ते हो उसके एवज में पहले 50 हजार रुपया रंगदारी देना होगा. उसी समय देवकांत कुमार ने मेरे हाथ से जबरदस्ती मेरा फाइल, रजिस्टर व जरूरी कागजात छीन लिया और जाते जाते सभी ने कहा कि पहले 50 हजार रुपया रंगदारी में देगा उसके बाद ही तुम्हारा जरूरी का कागजात वापस मिलेगा. साथ ही सभी ने यह भी कहा कि यदि थाना कोर्ट कचहरी जायेगा तो परिणाम भुगत लेना. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. फोटो – सहरसा 28 – थाना से आवेदन देकर निकलते सांसद प्रत्याशी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है