लतराहा में आग से सात घर जले

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के लतराहा पंचायत के वार्ड संख्या 8 वगठी गांव में खाना बनाने के दौरान लगी आग से 6 परिवार के सात घर जलकर राख हो गये. आग

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 8:00 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के लतराहा पंचायत के वार्ड संख्या 8 वगठी गांव में खाना बनाने के दौरान लगी आग से 6 परिवार के सात घर जलकर राख हो गये. आग लगने से एक परिवार के घर में रखा पंद्रह हजार नगद भी जल गया. अनाज,कपड़ा,फर्नीचर,कागजात,जेवरात सहित एक लाख से अधिक क्षति का अनुमान है. इस संबंध में अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. हल्का कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित परिवार को नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी. जानकारी के अनुसार, दिन के दो बजे मानो देवी पति पलटन ऋषिदेव के जल रहे चूल्हे से आग पहले बगल में रखे जलावन में लगी. घर के लोग आग बुझाने लगे लेकिन आग तेज होकर जलावन से घर में पकड़ ली. देखते ही देखते मानो देवी पति पलटन ऋषि का एक घर, उषा देवी पति जयकृष्ण ऋषि का एक घर,फुलझड़ी देवी पति मिथलेश ऋषि का एक घर धू-धूकर जलने लगा. स्थानीय लोगों एवं धमदाहा से दमकलकर्मी द्वारा आग पर काबू पाया जा सका. फोटो. 26 पूर्णिया 1- आग लगने से जला घर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version