मालदा डिवीजन के अधिकारियों ने कजरा स्टेशन का किया निरीक्षण
प्रतिनिधि, जमालपुर. मालदा डिवीजन के वरिष्ठ डिविजनल वाणिज्य प्रबंधक सदेव भट्टाचार्य और डिविजनल सुरक्षा आयुक्त एके कुल्लू ने सोमवार को कजरा रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान जमालपुर-किऊल
प्रतिनिधि, जमालपुर. मालदा डिवीजन के वरिष्ठ डिविजनल वाणिज्य प्रबंधक सदेव भट्टाचार्य और डिविजनल सुरक्षा आयुक्त एके कुल्लू ने सोमवार को कजरा रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान जमालपुर-किऊल रेलखंड पर इंटरसिटी एक्सप्रेस में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया. जानकारी में बताया गया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यात्री सुविधाओं की वर्तमान स्थिति का आकलन करना और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों को चिह्नित करना था. अधिकारियों ने कजरा स्टेशन के विभिन्न पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की. इसमें सफाई, वेटिंग हॉल, बुकिंग काउंटर और अन्य यात्री सुविधाएं शामिल हैं. जहां अधिकारियों को सेवा की गुणवत्ता और यात्री एमेनिटीज में सुधार करने की सलाह दी. इधर कमर्शियल टीम द्वारा जमालपुर और किऊल रेलखंड के बीच ट्रेन संख्या 13410 डाउन किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस पर टिकट जांच अभियान चलाया गया. बताया गया कि बीते तीन दिनों में इस रेल खंड पर बगैर टिकट यात्रा करने वाले 183 मामले दर्ज किए गए और लगभग 73 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. सीनियर डीसीएम ने बताया कि मालदा डिविजन रेलवे सेवाओं को बेहतर बनाने और अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिये रेलवे कार्य कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है