बेलदौर. नपं के स्थानीय शेरबासा गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से एक एक लोग घायल हो गये. घटना बीते बुधवार के देर शाम की बताई जा रही है. वहीं घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शेरबासा निवासी शंभू यादव एवं कापो यादव के पुत्र अशोक यादव के बीच मक्का बाली चोरी होने को लेकर कहां सुनी हो रही थी. इसी दौरान नशे की हालत में कापो यादव के पुत्र अशोक यादव मारपीट पर उतारू हो गया. जबकि शंभू यादव अपने मकई के खेत से मकई काटकर उनके घर के समीप रखा था. इसी बात को लेकर दोनों में कहां सुनी होने लगी एवं मामला गरमाते ही मारपीट होने लगी. वहीं मारपीट की घटना में एक पक्ष के शंभू यादव एवं दूसरे पक्ष के कापो यादव के पुत्र अशोक यादव घायल हो गये. आनन-फानन पीड़ित परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया जबकि पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दोनों घायल को खगड़िया रेफर कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से बेलदौर थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के आवेदन को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है