नारायणपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोहरपुर गांव में बुधवार की रात मामूली विवाद में गांव के ही मूसो शर्मा के सबसे छोटे पुत्र डब्ल्यू कुमार (25) की घर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मूसो शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात कहासुनी के बाद बुधवार की रात अंबिका सिंह का बेटा गुड्डू कुमार, गोपाल सिंह, मुन्ना सिंह व अन्य घर के दरवाजे के पास आकर गेट में धक्का देकर शराब के नशे में हंगामा, गाली-गलौज व रोड़ेबाजी करने लगे. मना करने पर मेरे पुत्र डब्ल्यू के सीने में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. गोलीबारी में गांव के सुपारी शर्मा की पत्नी सुनीता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. गोलीबारी व रोड़ेबाजी में दिव्यांग पूनम देवी, अमृता देवी व अन्य लोग भी घायल हैं. परिजनों व भवानीपुर पुलिस ने घायलों को पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया. चिकित्सक ने डब्ल्यू को मृत घोषित कर दिया व सुनीता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया है. भवानीपुर पुलिस शव का गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. शव घर आते ही पिता मुसो शर्मा, माता रामदाना देवी, भाई कौशल, आदित्य, गोपाल सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. डब्ल्यू सात भाई-बहनों में छठे व भाइयों में सबसे छोटा था.
योजना में अनियमितता का आरोप, डीएम को सौंप ज्ञापन
मनरेगा योजना में फर्जी वेंडर को भुगतान करने का आरोप लगाते हुए करहरिया पंचायत की पूर्व मुखिया चंदा कुमारी ने जिलाधिकारी को आवेदन सौंप कर जांच की मांग की है. आवेदन में बताया कि पंचायत में वित्तीय वर्ष 2017-18 से लेकर 21- 22 तक क्रियान्वित मनरेगा योजना की सामग्री का भुगतान वास्तविक आपूर्तिकर्ता वेंडर को नहीं कर फर्जी वेंडर को भुगतान करने का आरोप लगाया है. कहा कि अबतक सात योजना का भुगतान लंबित है. वर्ष 2016 से 2021 तक करहरिया ग्राम पंचायत की मुखिया थी. मेरे कार्यकाल में संपन्न योजना के बकाया भुगतान के लिए मैंने कई बार आवेदन दिया, लेकिन मिली भगत से सभी लंबित भुगतान वाली योजना का उल्लेख दबा कर रख दिया गया. सामग्री आपूर्तिकर्ता बार-बार पैसे की मांग कर रहे हैं. पशु शेड के लाभार्थी भी प्रताड़ित कर रहे हैं. जिस कारण मेरा घर में रहना मुश्किल हो गया है. मामले की गंभीरता से जांच की मांग करते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आवेदन स्पीड पोस्ट से भेजा गया है.नप सामान्य बोर्ड की बैठक आज
सुलतानगंज नगर परिषद सामान्य बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में बैठक होगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि गत बैठक की संपुष्टि, कंबल क्रय पर विचार, स्थापना पर विचार सहित अन्यान्य मुद्दा सभापति के अनुमति से बैठक में लिया जायेगा. बैठक को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है