मां चंचला वार्षिक महोत्सव सफल बनाने की अपील
जामताड़ा. मां चंचला वार्षिक महोत्सव को लेकर अजित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मां चंचला तीन दिवसीय 12वीं वार्षिक महोत्सव समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में बतौर
जामताड़ा. मां चंचला वार्षिक महोत्सव को लेकर अजित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मां चंचला तीन दिवसीय 12वीं वार्षिक महोत्सव समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव समिति अध्यक्ष के वीरेंद्र मंडल शामि हुए. 12वीं महोत्सव को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किये. मां चंचला वार्षिक महोत्सव समिति के तत्वावधान में 16, 17 और 18 जनवरी को मां चंचला तीन दिवसीय भव्य आयोजन होने जा रहा है. वीरेंद्र मंडल ने जामताड़ा की कुल देवी मां चंचला वार्षिक महोत्सव समिति में निर्धारित दान राशि देकर सदस्यता ग्रहण करने की अपील की है. मौके पर वरीय अधिवक्ता मोहन लाल वर्मण, पर्यवेक्षक विजय भगत, कैप्टन व्यास चौधरी, बाबू मुखर्जी, तारणी प्रसाद, ब्रजेन गन, वीरेंद्र बरनवाल, कपूर नारनोलिया, परेश दुबे, सूरज महतो, दीपू रवानी, शंकर महतो, उत्तम रवानी, गौर बाउरी, रतन महतो, रंजीत राणा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है