15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय बढ़ोतरी की मांग को ले ठाकुरगंज नप के सफाई गये हड़ताल पर

ठाकुरगंज

नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों ने मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर मंगलवार से हड़ताल का ऐलान कर दिया है. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से पूरे

ठाकुरगंज

नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों ने मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर मंगलवार से हड़ताल का ऐलान कर दिया है. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से पूरे नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. जगह-जगह पूरे नगर में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. मंगलवार को सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष नारेबाजी कर वेतन बढाने की मांग की. सफाई कर्मचारियों ने नए सफाई ठेकेदार पर उनकी मांगो की अनसुनी करने का आरोप लगाया. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब नगर पंचायत ने नए ठेकेदार की राशि में बढ़ोतरी की है तो फिर उनके मानदेय में बढ़ोतरी क्यों नहीं की जा रही. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से नगर में हालात बिगड़ रहे हैं. सफाई न होने से जहां जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं. वहीं नालियों में भी जलभराव की स्थिति नजर आने लगी है. लोगों का कहना है कि इओ और कर्मचारियों के विवाद में नगरवासियों को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है. बताते चले सफाई कर्मियों को ठेकेदार द्वारा 6000 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक का भुगतान किया जाता है लेकिन सफाई कर्मियों ने इसबार एकजुटता दिखाते हुए सभी के मानदेय में समानता की मांग की है .

क्या कहते है ईओ

इस मामले में ठाकुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक से जब बात की गई तो उन्होंने माना की हां सफाई कर्मियों ने आज काम नहीं किया है और मानदेय वृद्धि की मांग की है लेकिन उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों ने उचित माध्यम से अपनी मांग नहीं रखी है इस दौरान उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज में कुछ सफाई कर्मियों के द्वारा निर्धारित समय के अनुसार कार्य नहीं कर एक घंटा काम करके ही पूरे दिन का वेतन उठाया जा रहा है. इसको लेकर कड़ाई की गई तो कुछ कर्मियों ने अपनी कमी छिपाने के लिए यह हड़ताल करवाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें