मुरलीगंज. सफाई कर्मी मानदेय वृद्धि की मांगों को लेकर दो दिनों से हड़ताल पर है. इससे कचरा का उठा नहीं हुआ है. शहर में जगह-जगह कचरा जमा हो गया है. इसकी दुर्गंध से घरों में बैठना मुश्किल होता जा रहा है. इधर, कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि कूड़ा उठाव नहीं होने की सूचना के बाद सफाई कर्मियों को भुगतान करने वाली एजेंसी को इसकी सूचना दी गयी है. शीघ्र ही कचरा उठाव करवाने की बात कही गयी है.वही भुगतान एजेंसी के ठेकेदार मनोज कुमार वत्स ने बताया कि सफाई कर्मियों से बात हुई है. शनिवार से सफाईकर्मी काम पर लौट जायेंगे. आनाकानी करने की स्थिति में बाहर से सफाईकर्मियों को मंगवाकर कम करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है