11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माणिकपुर निवासी सूबेदार जयराम की पटना एम्स में हुई मौत, सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

प्रतिनिधि, तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी आर्मी के नायक सूबेदार जयराम कुमार की शुक्रवार की देर रात पटना के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो

प्रतिनिधि, तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी आर्मी के नायक सूबेदार जयराम कुमार की शुक्रवार की देर रात पटना के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शनिवार को दानापुर आर्मी कैंट में कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जयराम का पार्थिव शरीर शनिवार की रात्रि पैतृक आवास मानिकपुर पहुंचा. रविवार को आर्मी के पदाधिकारियों व जवानों ने आर्मी वाहन से शव यात्रा निकाला और सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

गया से आये आर्मी के पदाधिकारी व जवानों ने शव यात्रा निकाला

रविवार को गया से आये आर्मी के पदाधिकारियों व जवानों ने मृतक के पार्थिव शरीर को फूल-माला से सजाकर आर्मी वाहन से शव यात्रा निकाला. इस दौरान भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक जयराम तेरा नाम रहेगा, नायक सूबेदार जयराम अमर रहे के नारे लगाये गये. शव यात्रा में आर्मी जवान के साथ ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर किसी की आंखें नम थी. इधर, पत्नी सुमन कुमारी, बेटी अनुपम, बेटा अनुराग सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों के करूण क्रंदन से आसपास का माहौल गमगीन हो गया और ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गयी.

जयराम ने 27 वर्ष आर्मी में दी सेवा

मृतक के भाई विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 1997 में बीआरओ कटिहार से आर्मी में भर्ती हुए जयराम ने सिकंदराबाद में ट्रैनिंग पूरा किया. 1998 में पहली पोस्टिंग दिल्ली छावनी में हुई. हाल के दिनों में वे पाटियाला में नायक सूबेदार के पद पर तैनात थे. वर्ष 2003 में उनका विवाह बिहमा पंचायत के देवगांव खानपुर में सुमन कुमारी के साथ हुई थी. वे अपने पीछे पत्नी सुमन कुमारी, बेटी अनुपम, बेटा अनुराग को छोड़ गये. विजय ने बताया कि बीते जून माह में ही वे छुट्टी लेकर घर आये थे. 20 जून को उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उसे इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया. वहां दो दिनों तक इलाज चला और घर वापस आ गया. फिर 2 जुलाई को इलाज कराने के लिए दानापुर स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती हो गया. जहां उनकी स्थिति और बिगड़ गयी और उसे इलाज के लिए पटना एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वे शुक्रवार की रात्रि अंतिम सांस ली. चिकित्सक के अनुसार, जयराम के लीवर में संक्रमण हो गया था.

जयराम की मौत पर विधायक ने दी श्रद्धांजलि

इधर, जयराम की मौत की खबर मिलते ही तारापुर जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, निलेश चौधरी, मनोज मंडल, विकास चंद्रा, विशाल चंद्रा सहित अन्य उनके माणिकपुर स्थित आवास पर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं नेता मंटू यादव, मिथिलेश कुमार सिंह, कुमार प्रणय, शंभु शरण चौधरी, योगेंद्र मंडल, हरे कृष्ण वर्मा, विराट चंद्रा उर्फ गोलू, प्रो. पुष्पेंद्र कुमार सिंह, धर्मवीर भारती,चंदर सिंह राकेश, मनोज कुमार मिश्रा सहित अन्य ने शोक संवेदना प्रकट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें