प्रतिनिधि, जमालपुर. प्रभात खबर अखबार द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाये जा रहे नया पौधा, नया जीवन अभियान के तहत सोमवार को आदर्श थाना परिसर जमालपुर में पौधरोपण किया गया. जहां अधिकारियों व शहर के लोगों द्वारा दर्जनों पौधे लगाये गये. प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन, अंचल अधिकारी विवेक आनंद, जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के जितेंद्र कुमार राजीव ने विभिन्न फलदार व छायादार पौधे लगाये. बीडीओ ने प्रभात खबर के अभियान की प्रशंसा की. साथ ही कहा कि मानव सहित सभी जीवों को जीवित रखने के लिए पौधे लगाना जरूरी है. अभी भी 5,000 करोड़ पौधे लगाने की जरूरत है, ताकि इस धरती को हम समृद्ध बना सकें. जब धरती समृद्ध रहेगी, तभी इस पर निवास करने वाले मानव जाति के अतिरिक्त अन्य जीव जंतु भी समृद्ध होंगे. अंचल अधिकारी ने प्रभात खबर के नया पौधा, नया जीवन अभियान को समय की पुकार बताया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग और प्राकृतिक कोप से त्रस्त है. मानव द्वारा ही प्रकृति से छेड़छाड़ की गयी है, इसलिए विश्व के सबसे समझदार प्राणी होने के नाते मनुष्य के लिए यह आवश्यक हो गया है कि पौधरोपण करें, ताकि पृथ्वी और इसके पर्यावरण को बचाया जा सके. जमालपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि आने वाली पीढ़ी की सुरक्षित भविष्य के लिए यह आवश्यक है कि हम पृथ्वी पर अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें. इसके लिए जन जागरूकता की आवश्यकता है. ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष ने कहा कि पेड़ पौधे लगाने का वास्तविक समय माॅनसून सक्रिय रहने का होता है और इस समय पौधे को प्राकृतिक रूप से पर्याप्त मात्रा में पानी और धूप मिल पाता है. इस कारण पौधे तेजी से बढ़ते हैं, यदि प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान से प्रेरणा लेकर पौधरोपण करते हैं तो इससे हमारा पर्यावरण संरक्षित होगा. जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के चेयरपर्सन ने कहा कि पौधरोपण एक यज्ञ के समान होता है. इस यज्ञ में सभी लोगों को मिलजुल कर आहुति देनी चाहिए. पौधे लगाने से ही हमारा क्षेत्र हरा-भरा बनेगा तथा घर आंगन और खेतों में फलदार तथा छायादार पौधे की संख्या बढ़ेगी, इसका लाभ न केवल पौधे लगाने वाले को मिलेगा, बल्कि उनकी अगली पीढ़ी भी उन्हें याद रखेंगे. जमालपुर की अपर थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने कहा कि जिस प्रकार एक छोटे शिशु को देखभाल करने की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार पौधरोपण के बाद उसके देखभाल की भी आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में महिला वर्ग को भी पौधरोपण के लिए आगे आना होगा. मौके पर आदर्श थाना जमालपुर के सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार, लक्ष्मी नारायण राय, निरंजन कुमार, लवली कुमारी, सरगम राज, मोहन सिंह, जयशंकर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है