मारपीट, चेक बाउंस, अवैध शराब समेत विभिन्न मामलों के 10 आरोपियों ने किया सरेंडर, कोर्ट से मिली राहत

देवघर. न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से अलग-अलग मामलों के 10 आरोपियों को राहत मिली गयी है. पहली जमानत आवेदन सीजेएम की अदालत में आरोपी बमबम यादव की ओर से दाखिल

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:38 PM
an image

देवघर. न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से अलग-अलग मामलों के 10 आरोपियों को राहत मिली गयी है. पहली जमानत आवेदन सीजेएम की अदालत में आरोपी बमबम यादव की ओर से दाखिल किया गया था, जिसके विरुद्ध मारपीट कर सामान ले जाने का आरोप लगाया गया है. दूसरा जमानत आवेदन न्यायिक दंडाधिकारी मौमिता गुंइन की अदालत में चेक बाउंस मामले के आरोपी जुगल मंडल और तीसरा जमानत आवेदन आरोपी रुकली देवी की ओर से दाखिल किया गया था. चौथा जमानत आवेदन तीन आरोपियों सुरेश राय, तीतीया देवी व बीरबल राय की ओर से दाखिल किया गया था. इन तीनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप है. पांचवा जमानत आवेदन आरोप फजरुल रहमान की ओर से दाखिल किया गया था, जिसके विरुद्ध जालसाजी का आरोप है. छठा जमानत आवेदन आरोपी कन्हैया कुमार की ओर से दाखिल किया गया था. इसके विरुद्ध उत्पाद विभाग ने केस दर्ज किया है, जिसमें अवैध तरीका से शराब कारोबार का आरोप है. सातवां जमानत आवेदन दो आरोपी बजरंगी तुरी व प्रदुमन रजक की ओर से दाखिल किया गया था. इन दोनों के विरुद्ध देवीपुर थाना में केस दर्ज है. सभी जमानत आवेदनों की सुनवाई की गयी, जिसमें अभियोजन व बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस सुनी गयी. इसके बाद सभी आरोपियों को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version