मारवाड़ी युवा मंच ने निकाला मतदाता जागरूकता रथ

मोतिहारी. मारवाड़ी युवा मंच द्वारा गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मतदाता जागरूकता रथ निकाला गया. रथ को झंडा दिखा कर अध्यक्ष यमुना कुमार सीकरीया ने

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 4:35 PM

मोतिहारी. मारवाड़ी युवा मंच द्वारा गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मतदाता जागरूकता रथ निकाला गया. रथ को झंडा दिखा कर अध्यक्ष यमुना कुमार सीकरीया ने रवाना किया. श्री सीकारिया ने बताया कि मतदान के एक दिन पहले तक यह रथ पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर आमलोगों को मत के महत्व को बतायेगा. इसके साथ ही मतदान करने हेतु जागरूक करेगा. इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष ने कहा कि इस जागरूकता रथ से मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा तथा लोग मतदान के महत्त्व को समझेंगे. उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि अपने-अपने परिवार के सभी मतदाताओं के साथ मतदान करें और अच्छी सरकार चुनें. इस अवसर पर सचिव अमित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, विपुल जालान, कृष्णा राजगढ़िया कुणाल अग्रवाल, अभिषेक केडिया, शैल जैन, अनिरुद्ध लोहिया, चंदन मित्तल, रोहित अग्रवाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version