खूंटी.
विधानसभा चुनाव को लेकर खूंटी में मतगणना की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को लोयोला इंटर कॉलेज में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की गिनती के लिए इवीएम व पोस्टल बैलेट के लिए प्रतिनियुक्त काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर व काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर को मतगणना कार्य की विस्तार से जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना की प्रक्रिया से जुड़ी सभी बिंदुओं को एक-एक कर बताया. वहीं, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी एसओपी के संबंध में बताया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्र ने गुरुवार को प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को 23 नवंबर को होने वाले मतगणना के दिन समय पर मतगणना केंद्र में उपस्थित होने का निर्देश दिया. कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का पालन सुनिश्चित करें. पूरे उत्तरदायित्व व ईमानदारी से मतगणना कार्य संपन्न करें. उन्होंने प्रशिक्षण के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि मतदान की काउंटिंग प्रक्रिया को सुगम, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें. मतगणना कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. मौके पर परियोजना निदेशक आलोक शिकारी कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है