माता के पंडाल की ओर बढ़े हर कदम

बेलवरण पूजा के बाद सभी पंडालों के खुले पटचहुंओर भक्ति गीत बजने से माहौल हुआ भक्तिमखूंटी. शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे जिले का माहौल भक्तिमय हो गया है. हर ओर

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 5:42 PM
an image

बेलवरण पूजा के बाद सभी पंडालों के खुले पट

चहुंओर भक्ति गीत बजने से माहौल हुआ भक्तिम

खूंटी.

शारदीय नवरात्र को लेकर पूरे जिले का माहौल भक्तिमय हो गया है. हर ओर माता दुर्गा के भक्ति गीत बज रहे हैं. पूजा पंडाल, मंदिर और घरों में लोग मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं. गुरुवार को श्रद्धालुओं ने महाअष्टमी की पूजा की. इस अवसर पर पूजा पंडाल सहित अन्य स्थानों पर विधि-विधान के साथ पूजा की गयी. शाम होने के बाद श्रद्धालु मां के दर्शन को माता के दरबार पहुंचे. शहर में बने पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दिव्य स्वरूप देखकर भक्त निहाल हुए. पूजा पंडालों में माता के दर्शन को लेकर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. देर रात तक भक्त पंडालों में पहुंचते रहे. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद रहे. दिन से ही कई स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात रहे. वरीय अधिकारी व्यवस्था पर नजर बनाये रखे हुए थे. पूरे शहर का सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है.

सभी पंडालों की अलग-अलग थीम :

शहर में बने सभी पूजा पंडाल अपनी-अपनी खूबियों से श्रद्धालुओं को लुभा रहे हैं. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पिपराटोली में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा लोगों को खूब भा रही है. श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मिश्रटोली की भव्य प्रतिमा और पंडाल लोगों को आकर्षित कर रही है. यहां आकर्षक विद्युत सज्जा भी लुभा रही है. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक का विशाल पूजा पंडाल की भव्यता देखते ही बन रहा है. वहीं, आकर्षक प्रतिमा भी खूब भा रही है. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर भगत सिंह चौक में बना पूजा पंडाल बेहद आकर्षक लग रहा है.

अनाज से बनी प्रतिमा देखने के लिए बढ़ी भीड़ :

अनाज से बनी प्रतिमा बरबस लोगों की नजरों में बस जा रहा है. यूथ क्लब मेन रोड खूंटी, अलबर्ट एक्का क्लब तोरपा रोड, श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति खूंटीटोली में काल्पनिक मंदिर के प्रारूप में पंडाल खूब जच रहा है. यहां की प्रतिमा भी किसी से कम नहीं है. हरि मंदिर में बंग परंपरा और चौधरी मंडप में वर्षों पुरानी पंरपरा की झलक दिख रही है. श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बाजारटांड़ में की पंडाल आकर्षक और भव्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version