माता-पिता से जैसा बर्ताव करेंगे वैसा ही पुत्र से मिलेगा

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर परिसर में 72 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन रविवार को कुंज भंग के साथ सम्पन्न हो गया. कुंजभंग का पाठ गोड्डा की कीर्तनिया पुष्पा

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 5:27 PM

लिट्टीपाड़ा. प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर परिसर में 72 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन रविवार को कुंज भंग के साथ सम्पन्न हो गया. कुंजभंग का पाठ गोड्डा की कीर्तनिया पुष्पा रानी दास ने किया. पुष्पा रानी ने कुंजभंग में बच्चे के प्रति मां की ममता व वात्सल्य प्रेम को दर्शाकर उपस्थित माताओं की आंखों में आंसु ला दिए. उन्होंने कहा कि मां मृतशय्या पर रहती है फिर भी पुत्र की दीर्घायु की कामना करती है. पर आज कलयुग के पुत्र मां को वृद्धाश्रम में छोड़ आते हैं और पत्नी संग रहते हैं. वहीं एक मां के चार पुत्र हैं तो वृद्धा अवस्था में माता-पिता बारी-बारी से तीन-तीन माह चारों पुत्र के यहां रहने को विवश होते हैं पर माता-पिता को एक संग नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि आप जैसा अपने माता-पिता के संग बर्ताव करोगे, वैसा ही फल आपको भी आपके पुत्र देंगे. वहीं दोपहर बाद धुलेट के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया. अखंड संकीर्तन को सफल बनाने में निपेन मंडल, मनोरंजन प्रमाणिक, अंजन मंडल, निमाय मंडल, स्वाधीन मंडल, शिवप्रसाद मंडल समेत सभी ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version